26 जनवरी को होने वाली Tractor Parade के लिए किसानों ने लक्ष्मण रेखा तैयार कर ली है।
संयुक्त किसान मोर्चा की आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर नजर है। साथ ही कल किसानों
की सरकार से दसवें दौर की वार्ता है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के पैनल की पहली बैठक
भी संभव है।
आज की सुनवाई में Tractor Parade के अलावा किसान आंदोलन से जुड़ी अन्य याचिकाओं पर सुनवाई संभव है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया है, कि 26 जनवरी को हर हाल में परेड होनी है।
दिल्ली के भीतर ही आउटर रिंग रोड पर तैयारी होगी। बीते रोज पंजाब में किसान संगठनों और
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद ऐलान किया गया है कि ट्रैक्टर रैली की पूरी रुपरेखा
तैयार कर ली गई है। आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
लक्ष्मण रेखा की पांच अहम बातें
Tractor Parade दिल्ली लेकिन आउटर रिंग रोड़ से निकलेगी। ट्रैक्टर पर तिरंगा और संयुक्त किसान मोर्चा
का झंडा होगा। किसी भी सियासी दल का झंडा नही होगा। Tractor Parade शांतिपूर्ण ढंग से होगी।
किसी सरकारी भवन, स्मारक पर कब्जा नही होगा, ना किसी को नुकसान पहुंचाया जएगा।
दिल्ली के लिए यही रणनीति तैयार की गई है। दिल्ली ना पहुंचने वाले राज्यों व मुख्यालयों में
किसान इसी शांति व सयंम से प्रदर्शन करेंगे।
एक साथ कई याचिकाएं है लेकिन दिल्ली को आंदोलनकारी किसानों द्वारा बंधक बनाने और
Tractor Parade को लेकर दिल्ली पुलिस की अर्जी पर सुनवाई से 26 जनवरी को
ट्रैक्टर परेड रैली निर्भर करेगी।
-किरन
यह भी पढ़ें- Supreme Court ने टाली Tractor Rally की सुनवाई