
PUB-G गेम के जाने के बाद FAU-G का इंडियन गेमर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच गेम के लॉंच होने की तारीख का ऐलान होने के बाद गेमर्स की बेसब्री और भी बढ़ गई है।
FAU-G 26 जनवरी को लॉंच होगा। इसको लेकर उत्साह का आलम यह है
कि अभी तक प्ले स्टोर पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन बुक हो चुके हैं।
Apple यूज़र्स को और करना पढ़ सकता है इंतज़ार
FAU-G गेम को बैंगलुरु स्थित कंपनी nCore गेम्स ने बनाया है।
nCore गेम्स ने रणनीतिक रुप से अपने सबसे बहुप्रतीक्षित गेम की रिलीज डेट 26 जनवरी चुनी है।
गणतंत्र दिवस के दिन यह गेमिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज होगा।
Apple स्टोर पर यह गेम कुछ समय बाद उपलब्ध होगा जिसके चलते IOS यूजर्स को इंतजार
करना पड़ेगा।
FAU-G बनाएगी रिकॉर्ड ?
खबरों के अनुसार FAU-G गेम के लिए 14 जनवरी तक 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन हो चुके थे।
यह गेम शुरूवात में बड़े डिवाइसों में ही खेली जा सकेगी लेकिन धीरे-धीरे इसे सभी डिवाइयों के लायक
बना दिया जाएगा। अगर यह संभव हुआ तो भारत में इतने कम समय में इतनी लोकप्रियता हासिल
करने वाला यह पहला गेम बन जाएगा।
-राही
यह भी पढ़ें-CBI ने कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ दर्ज किया केस