
FBI ने आंतकी हमले की साजिश रच रहे अधिकारी को किया गिरफ्तार
अमरीकी खुफिया एजेंसी FBI ने अमेरीका पर आंतकी हमले की साजिश रच रहे, एक पूर्व नौसेना अधिकारी को गिरफ्तार किया है। खुफिया एजेंसी की मानें तो आरोपी क्रिसमस के दिन सैन फ्रांसिस्को में पर्यटकों पर ISIS के नाम पर हमला करने की प्लानिंग कर रहा था। FBI द्वारा कोर्ट में प्रस्तुत दस्तावेजों के अनुसार एवरिट एरोन जेम्सन सोशल मीडिया पर जिहाद से संबंधित पोस्ट कर रहा था और सितंबर से ही अमरीकी अधिकारियों के लिए संदिग्ध बना हुआ था।
जेम्सन ने 31 अक्तूबर को मैनहैट्टन में हुए हमले का जश्न फेसबुक पर मनाया था। इस हमले में 8 लोग मारे गए थे जिसे एक शख्स ने अंजाम दिया था, जिसका कहना था कि वो आईएस की तरफ से काम कर रहा था। एफबीआई के एक विश्वासपात्र एजेंट ने जेम्सन के इन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस महीने की शुरुआत में उसने ISIS के एक सदस्य के रुप में जेम्सन से संपर्क किया था। उसने जेम्सन को ISIS के नाम पर हमले करने का ये कहकर ऑफर दिया कि उसका सेना से संबंध रहा है।