उत्तरप्रदेशहोम

भदोही में शार्ट सर्किट से लगी आग, 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

यूपी के भदोही जिले में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। गोपीगंज के वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर स्थित चुड़िहार मोहल्ले में रात करीब दो बजे घर के तीसरे तल के कमरे में विद्युत शार्टसर्किट से भीषण आग लग गई। कमरे की छत टिन की थी जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है। हादसे में दादा-दादी व दो पौत्रियों की आग में झुलस कर मौत हो गई जबकि एक भतीजी की हालत गंभीर है। उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दिवाली के एक दिन पहले हुई इस घटना से नगर का माहौल गमगीन हो गया। गोपीगंज के चुड़िहार मुहल्ला निवासी मोहम्मद असलम तीन भाई हैं। सभी का परिवार एक ही मकान में रहता है। नीचे के दो तलों में दो भाई और तीसरे तल पर बने टिन की छत वाले कमरे में असलम और उनकी पत्नी रहते हैं। कल रात असलम (65) पत्नी शकीला(62) पोती तश्किया (10) पुत्री तस्लीम, अलवीरा (12) पुत्री शराफत व भतीजी रौनक (19) पुत्री रईस के साथ सो रहे थे। रात में दो बजे के करीब अचानक कमरे में आग लग गई। असलम ने आग बुझाने का प्रयास किया पर तेज लपटों में वह और शकीला बुरी तरह झुलस गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों पोतियां व भतीजी गंभीर रूप से झुलस गईं। परिवार वालों ने मकान की लाइन काट कर आग पर काबू पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button