
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने डीजल
और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर एक अलग तरिके
से विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑटो रिक्शा को
रस्सी से बांधकर खींचा। साथ ही सिलिंडर को कंधे
पर उठाकर प्रदर्शन किया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री
हरिश रावत ने ये सब कांग्रेस मुख्यालय राजपुर रोड से
एक ऑटो रिक्शा को रस्सी से बांधकर गांधी पार्क तक
खींचकर ले गए। और गांधी पार्क के बाहर आकर रुके
और उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह में जहां गैस सिलेंडर
का दाम ढ़ाई सौ रुपये बढ़ गए हैं। वही पेट्रोल डीजल के
दामों में भी वृद्धि कर दी गई हैं। और हरीश रावत ने बताया
खाद्य पदार्थों के दाम भी बहुत बढ़ा दिए गए हैं। पिछले छह
साल में केंद्र सरकार ने अकेले पेट्रोलियम पदार्थों से इक्कीस
लाख करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। उन्होंने कहा कि आखिर
वो धन कहां चला गया किसी को कुछ मालूम नहीं हैं। आगे
हरिश रावत ने कहा बढ़ती बेरोजगारी से भी हामारी आर्थिक
स्थिति में बहुत प्रभाव पड़ा हैं।
-मीना छेत्री
यह भी पढ़े-केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाएगा सांप के काटने पर मुआवजा