
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत
ने गैरसैंण को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि पवित्र सैन्य धाम को लेकर कुछ अच्छी बातें
कहते-कहते मुख्यमंत्री गैरसैंण को लेकर भटक गए।
इंटरनेट मीडिया पर शनिवार देर शाम अपनी पोस्ट में हरीश रावत
ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर ताना कसते हुए कहा कि
उन्हें और उनकी पार्टी को गैरसैंण को राज्य की राजधानी के रूप
में रूल्ड आउट करने का हक नहीं है।
उनकी पार्टी भी गैरसैंण पर भटक गई है तो सुधारिये।
उन्होंने कहा कि गैरसैंण उत्तराखंड के लिए एक संभावना है।
जो पलायन मैदानी क्षेत्रों के अन्दर शहरों में काम के रूप में
बदलते हुए देख रहे हैं इन सबका अंदाज केवल गैरसैंण है।
नारसन से जसपुर तक और भटवाड़ी से लेकर मुनस्यारी तक
गैरसैंण से नई योजनाएं पैदा होती हैं। नए क्षेत्र विकास के लिए तरक्की करेंगे।
नीचे जहां हमारे पास भूमि उपलब्ध थी वे सब जगह सेचुरेट हो गए हैं।
नई संभावनाएं तलाशनी हैं। अपने नौजवान युवाओं के लिए तो केवल गैरसैंण के साथ हो सकता है।
नुपूर पुण्डीर
यह भी पढ़े- त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले कश्मीर को लोकतंत्र की ओर ले जाएं पंचायत प्रदर्शक