
राजधानी लखनऊ के मड़ियांव शहर से एक शर्मनाक ख़बर सामने आई है।
जहां पति के दोस्त ने उसकी पत्नी के साथ किया रेप।
मड़ियांव कोतवाली में महिला ने युवक के खिलाफ दुराचार
करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर मनोज
सिंह के मुताबिक महिला ने पति के दोस्त मोहित पर आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार मोहित दो साल से घर आता था।
सोमवार को पति काम पर गए था । महिला घर में अकेले थी। इस बीच मोहित आ धमका।
आरोपी रेप करने के बाद फरार
आरोपी ने महिला को खाने में नशीला पदार्थ मिला कर दिया।
महिला के बेहोश होने के बाद मोहित ने दुराचार किया।
महिला को होश आने पर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचना दी।
इंस्पेक्टर के मुताबिक महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
आरोपी मोहित की गिरफ्तारी के लिए टीम लगई हुई हैं।
-सोमिया कुटियाल
यह भी पढ़े- ऑनलाइन क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा अश्लील वीडियो