झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मऊ थाना क्षेत्र के सुराणा गांव के पास मंगलवार देर रात ट्रैक्टर और बाइक सवार युवकों की टक्कर हो गयी है।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुभाष चौरसिया पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों को जिला अस्पताल ले गए।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बाइक सवार अशोक और सोनू ने दम तोड़ दिया,
जबकी तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल है।
पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों युवक चित्रकूट के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपने रिश्तेदार के यहां निमंत्रण पर जा रहे थे।
देर रात को सदर कोतवाली क्षेत्र के कंठीपुर निवासी अशोक कुमार,
पुत्र चुनना लाल आरख और कसहाई निवासी सोनू,
पुत्र बाल केश पहाड़ी के रामसुहावन के साथ बाइक से सखुआ गांव में निमंत्रण पर जा रहे थे।
जैसे ही इन युवकों की बाइक श्रद्धा मोड़ के पुलिया के पास पहुंची,
तभी आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रोली के कारण बाइक सवार युवकों का बैंलेस बिगड़ गया और बाइक हादसे का शिकार हो गई।
तीनों बाइक सवार लड़को ने हेलमेट नहीं पहना था।
मुमकिन है कि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद आज तीनों जिंदा होते।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरा अधिक होने के कारण बाइक चालक को आगे जा रहा ट्रैक्टर नहीं दिखा,
जिस कारण बाइक उसे टकराकर हादसे का शिकार हो गयी।
सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण और हेलमेट न पहनने के कारण लोग आय दिन सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं।