
बीएचयू कॉलेज की लापरवाही की वजह से दर्जनों छात्रों के करियर में मुश्किल बढ़ती दिखाई पड़ रही है। कॉलेज की पशु चिकित्सा संकाय की मान्यता खत्म होने से एक दर्जन से अधिक छात्रों का करियर संकट में आया।
परेशान छात्र भीषण धूप में कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गये। मामला बीएचयू वाराणसी के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के पशु चिकत्सा संकाय के छात्रों से जुड़ा हुआ है। संकाय में 2016 में एडमिशन लेने वाले लगभग 16 छात्र जनवरी 2021 में पशु चिकित्सा संकाय की 4.5 वर्ष की पढ़ाई पूरी होने के बाद डिग्री और इंटर्नशीप के लिए परेशान हैं।
छात्रों के मुताबिक पहले कॉलेज को 2016 में 30 सीट के लिए दो वर्ष की मान्यता वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया से मिली थी। मगर इसके बाद मान्यता खत्म हो गयी। इस बीच कॉलेज ने बिना मान्यता के ही सीट बढ़ा कर 60 कर लिया, अब इस संकाय में 200 के करीब छात्र एडमिशन इस आश्वासन के साथ ले लिया कि जल्द ही बीसीआई से मान्यता मिल जाएगी।
मगर अभी तक मान्यता नहीं मिली और कॉलेज के प्रथम बैच के रूप में 2016 में यहां एडमिशन कराने वाले छात्रों की पढ़ाई जनवरी में पूरी हो चुकी है। मगर पिछले साढ़े तीन महीनों से मान्यता नहीं होने की वजह से इंटर्नशीप नहीं आ रही है। छात्रों का कहना है कि समय से इंटर्नशीप नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ेगा।
-किरन
यह भी पढ़ें-बीमार भिखारी को देखकर पसीज गया पुलिस का भी दिल