CPI के लीडर अशोक भट्टाचार्या ने सौरभ गांगुली के कार्डिक अटैक की वजह उनके पॉलिटिक्स में आने के प्रेशर को बताया।
गांगुली के पुराने फैमिली फ्रेंड अशोक भट्टाचार्या ने बयान दिया ‘कुछ लोग राजनीति में गांगुली का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
उन्होंने गांगुली पर दवाब डाला होगा। वे (सौरभ) पॉलिटिक्स के लिए नहीं बने।
सौरभ को हमेशा एक स्पोर्ट्स आइकन के रूप में पहचाना जाना चाहिए।
पॉलिटिक्स को लेकर सौरभ पर किसी तरह का दवाब नहीं बनाना चाहिए।
पिछले हफ्ते मैंने सौरभ से कहा था कि उन्हें पॉलिटिक्स में नहीं जाना चाहिए और वे मेरी बात से सहमत थे।’
‘CPI लीडर की राजनीति’: BJP
आने वाले विधान सभा चुनावों के लिए BCCI प्रेसीडेंट के BJP के साथ जुड़ने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं।
हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
BJP ने भट्टाचार्या के इस बयान को CPI लीडर की राजनीति बताया है।
ट्रीनामूल कॉग्रेस लीडर सोभनदेब चटर्जी ने भी यह साफ कर दिया है
कि उन्होंने कभी भी गांगूली को पार्टी में शामिल होने को नहीं कहा।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-Actress Detained By NCB: बॉलीवुड ड्रग्स केस में एक और एक्ट्रेस हिरासत में