
दिल्ली और हरियाण के उम्मीदारों के लिए सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
हरियणा राज्य के फरीदाबाद, गुरूग्राम, मेवात नेहू और पलव जिलों में होगा। दिल्ली कैंट स्थित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी
भर्ती अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के उना स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 18 मार्च से 25 मार्च तक रैली का आयोजन किया जाना है।
ये सेना भर्ती डी फार्मा कटेगरी के लिए आयोजित की जानी है।
रैली में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार को इंडियन आर्मी के निर्धारित अप्लीकेशन पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर जाकर
रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवार पोर्टल पर 13 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ये भर्ती उन छात्रों के लिए है जिंहोने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं परीक्षा पास की है।
अभ्यर्थी को डी फार्मा काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी स्टेट फार्मा काउंसिल से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं।
हालांकी बीफार्मा से 50 प्रतिशत अंको से पास हुए छात्र भी इस भर्ती मे शामिल हो सकते है।
साथ ही प्रतिभागी की आयु 19 वर्ष से 25 होनी चाहिए।
मीना क्षेत्री
यह भी पढ़े-भारत ने पाकिस्तान को चार मार्च को पहला वलर्डकप हराया था।