
उत्तराखंड सरकार के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के मंत्रिमंडल को
सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा 18 वें सीएसआई एसआईजी ई- गवर्नेस अवार्ड के लिए चुना गया है।
राज्य मंत्रिमंडल को ई-मंत्रिमंडल कैटेगरी में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया जाएगा।
अवार्ड समारोह 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होहा।
इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे।
यह अवार्ड उन रास्ज सरकारों को दिया जाता है जो नॉनप्रॉफिट सोसायटी सीएसआई ई-गवर्नेंस में बेहतर काम करती हैं।
उत्तराखंड सरकार को ई-कैबिनेट की पहल को देखते हुए ई- गवर्नेंस की दिशा
में बड़ा कदम मानते हुए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजक संस्था द्वारा इसे बेस्ट प्रैक्टिसेज के अंतर्गत अन्य राज्यों के साथ भी साझा किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपन विभाग के अधिकारियों को
बधाई देते हुए कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए ई-गवर्नेंस बहुत जरूरी है।
प्रदेश के लिए ई-कैबिनेट, ई-ऑफिस, ई-डिस्टिक, सीएम हेल्पलाइन आदि बहुत महत्वपूर्ण पहल है।
प्रयास किया जा रहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ भी लोगों को अधिक से अधिक मिल सके।
प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि उत्तराखंड ई-कैबिनेट की पहल करने की दिशा में बढ़ने वाला पहला राज्य है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कैबिनेट के मॉडल पर अब दूसरे राज्य में भी विचार किया जा रहा है।
सचिवालय में लगभग सभी अनुभागों में ई-ऑफिस प्रारंभ किया जा चुका है।
सूचना तकनीक के प्रयोग से प्रशासनिक कार्यकुशलता में काफी सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें- विश्व कैंसर दिवस, जानिए कैंसर से जुड़ी कुछ खास बातें