
द लीजेंड ऑफ़ Hanuman एक प्रेरणा देने वाली कहानी है, जो बताती है
कि अपने समर्पण और साहस से एक साधारण वानर किस तरह
महाबली और पूजनीय बन जाता है।
यह आत्मबोध और अपनी शक्तियां पहचानने की कहानी भी है।
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर शुक्रवार 29 फरवरी 2021 को
द लीजेंड ऑफ़ Hanuman वेब सीरीज़ स्ट्रीम कर दी गयी है।
13 एपिसोड की इस एनिमेशन सीरीज़ में रामायण के प्रमुख किरदार
महाबली Hanuman के जीवन के घटनाक्रमों को दिखाया गया है।
इस सीरीज़ का निर्माण ग्राफिक इंडिया के लिए शरद देवराजन,
जीवन जे कांग और चारूवी पी सिंघल ने किया है।
सीरीज़ में Hanuman की बुराइयों से लड़ाई के साथ उनके अमर होने
और सबसे अधिक पूजनीय होने की यात्रा को समेटा गया है।
Hanuman सीरीज़ की कुछ खास बातें
सीरीज़ के टाइटल ट्रैक को काल भैरव और दिव्या कुमार ने आवाज़ दी है,
काल भैरव ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बाहुबली 2 के गानों को भी आवाज़ दे चुके है,
साथ ही इसके गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
द लीजेंड ऑफ़ Hanuman की भाषा सरल और आम बोल-चाल वाली रखी गयी है,
जिससे इसके बड़े शब्दो को समझने में आसानी हो। हालांकि,
इस बात का ध्यान रखा गया है कि भाषा की सरलता से किरदार
का बल हल्का ना लगें।
-यश शर्मा
यह भी पढ़ें-mahakumbh मेले की तैयारियों में जुटे नोडल परिवहन अधिकारी