
Hardik pandya हाल ही में आॉस्ट्रेलिया में लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेल कर घर लौटे थे।
उनके बड़े भाई Krunal pandya इस समय सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बडौदा की
ओर से खेल रहे थे, जब उन्हें अपने पिता के देहांत का दुखद समाचार मिलने पर घर लौटना पड़ा।
आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से Hardik के पिता का निधन हो गया। बडौ़दा क्रिकेट संघ के
सीईओ शिशिर हत्तकंडी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की Krunal ने बायो बबल छोड़
दिया है। यह एक व्यक्तिगत त्रासदी है, और बड़ौदा क्रिकेट संघ क्रुणाल और हार्दिक के साथ खड़ा है।
इफरान पठान ने दी Hardik के पिता को श्रद्धांजलि
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बड़ौदा के कप्तान रह चुके इफरान पठान ने Hardik
और Krunal के पिता के निधन पर दुख जताया और अपनी श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा आपके परिवार
के साथ मेरी संवेदनाए हैं। भगवान आपको इस कठिन वक्त से गुजरने की शक्ति दे।
साथ ही विराट कोहली ने भी ट्वीट करते हुए Hardik pandya के पिता के निधन का दुख जताया।
-किरन
यह भी पढ़ें- farm bills वापस ना होने तक वापस नहीं जाएंगे किसान: Rakesh Tikait