पश्चिम बंगाल में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में
रथयात्रा निकालने का प्लान बना रही है। इस रथ यात्रा को करने के लिए बीजेपी ने पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुमति मांगी थी। लेकिन बीजेपी की इस रथ यात्रा को कलकत्ता
हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर के रोकने की मांग की जा रही है।
अब इस मामले परकलकत्ताहाई कोर्ट अगली सुनवाई 9 फरवरी को होगी।
इस दौरान भाजपा सांसद कैलाश विजयवर्गीय ने दावा करा है कि पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस रथ यात्रा की शुभारंभ करेंगे।
आज कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की अदालत की ओर से’रथ यात्रा’ स्थगित करने की
आदेश नहीं दीगई है।इसलिए जिला प्रशासन इस रथ यात्रा को नहीं रोक सकता है।
विपक्ष के तर पर पश्चिम बंगाल की जनता तक जाना हमारा मौलिक अधिकार है।
प्रदेश में 6 फरवरी को जेपी नड्डाइस यात्रा का उद्घाटन करेंगे।उसके बाद 11 फरवरी को
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कूचबिहार से एक ओर यात्रा में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि ममता की सरकार इस रथ यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे है।
इसी बात पर ममता सरकार के एक मंत्री ने कहा कि हम अपनी संस्कृति को किसी भी
तरह बर्बाद नहीं होने देना चाहते हैं। उस के साथ उन्होंले यह भी कहा हम अपने राज्य में
धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखना चाहते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा
ने प्लान बनाया इस रथ यात्रा को निकालने की।यह रथ यात्रा बंगाल के पांच स्थानों से
निकलते हुए सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। रथयात्रा को नवाबद्वीप,
कूचबिहार, काकद्वीप, झारग्राम और तारापीठ से शुरू की जाएगी।
-सागरिका
यह भी पढ़ें- 26 जनवरी के दिन हिंसा फैलाने वाले आरोपियों की तस्वीर आई सामने