
हल्द्वानी में शनिवार को होली में सफर करने वालों की भीड़ बढ़ने की वजह से बसें कम पड़ गईं। जिसमें सबसे अधिक यात्री बरेली और देहरादून के थे। इस रूट के लिए रोडवेज प्रबंधन ने 12 अतिरिक्त बसें चलाईं। दिल्ली से यात्रियों को लाने के लिए आठ बसें अतिरिक्त भेजीं।
रोडवेज स्टेशन पर शनिवार को सुबह से ही भीड़ देखी गई। यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या को बढ़ाया गया। सबसे अधिक भीड़ बरेली रूट पर रही । बसों की कमी होने पर रोडवेज प्रबंधन हल्द्वानी-बरेली रूट पर छह बसों का संचालन किया। शनिवार को यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने 11 बसें बरेली भेजी। और देहरादून रूट पर हल्द्वानी डिपो की पांच बसें चलती हैं जिसे बढ़ाकर रोडवेज प्रबंधन ने नौ बसें भेजी। इसबार दिल्ली से आने वाले यात्रियों की संख्या भी बहुत अधिक थी। इसे देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने आठ अतिरिक्त बसें भेजी।
-प्रीति
यह भी पढ़ें-आरआरआर फिल्म में सीता के इस लुक में नज़र आएगी आलिया