बॉलीवुड में अपने बेहतरीन एक्शन और डांस के साथ धमाल मचाने वाले एक्टर Hrithik Roshan जिनकी फैन फॉलोइंग
केवल देश में नहीं बल्कि विदेश में भी देखने को मिलती है । Hrithik Roshan की पहली फिल्म कहो ना प्यार है ,
साल 2000 में रिलीजी हुई थी जिसके लिए उन्हे बेस्ट एक्टर अवार्ड से पहली बार नवाज़ा गया था लेकिन
आज वही एक्टर बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुका है। एक्टर Hrithik Roshan आज अपना 46 वा. बर्थडे मना रहें है ।
करियर की शुरूआत
आपको बता दें कि एक्टर Hrithik Roshan ने 6 वर्ष कि उम्र से ही कैमरा को फेस करना शुरू
कर दिया था वहीं Hrithik Roshan ने साल 2000 में अपने पिता की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से
बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था जो उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।
जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड् फॉर बेस्ट एक्टर और फिल्मफेयर अवॉर्ड् फॉर बेस्ट मेल डेब्यू से नवाज़ा गया था।
इसके बाद उन्होने कई फिल्मो में काम किया जो की फ्लॉप हो गई लेकिन फिल्म ‘कोई मिल गया’ से उन्होंने
एक बार फिर से बॉलीवुड में आपने अलग ही मुकाम हासिल किया है । फिल्मों के अलावा Hrithik Roshan
अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी सुजैन खान रह चुकी हैं, लेकिन Hrithik
और सुजैन का साल 2014 में तलाक हो गया।उसके बाद ऋतिक ने कई फिल्मो जैसे कभी ख़ुशी कभी गम ,
जोधा अकबर , मिशन कश्मीर , बैंग बैंग जैसी फिल्मो में काम किया था बता दे की उन्होने फिल्म गुज़ारिश ,
ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा के गानो में अपनी आवाज भी दी है। साल 2011 Hrithik ने छोटे पर्दे पर रियलिटी शो
जस्ट डांस को जज किया था। इसमे उनके साथ मशहूर कोरिग्राफर फराह खान और वैभव भी थे।
-आशी
यह भी पढें- उत्तरप्रदेश में टेरर फंडिंग के आरोप में 6 संदिग्ध गिरफ्तार