
कुछ दिन पहले सिक्किम में भारत-चीन सीमा के नजदीक नाकुला में
भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।
सेना ने इस मामले को लेकर बयान जारी कर कहा था कि
उत्तर सिक्किम के नाकुला इलाके में 20 जनवरी को भारतीय सेना और
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच मामूली झड़प हुई और ये मामला स्थानीय कमांडरों ने सुलझा लिया है।
14 से 17 हजार फुट की ऊंचाई पर दिन-रात तैनात हैं सैनिक
भारत चीन सीमा पर दोनों देशों के जवान 14 से 17 हजार फुट की ऊंचाई पर तैनात हैं।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से लगी भारत-चीन सीमा पर चीनी
सेना 12 किलोमीटर पीछे अपने बंकरों में हैं।
भारतीय सुरक्षा दल भी लिपुलेख सीमा से आठ किलोमीटर पीछे
नाभीढांग के पास से सीमा पर नजर रखे हुए हैं।
इस बीच पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके से चीनी सेना के
पीछे हटने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव घटने की उम्मीद है।
कई दौर की सैन्य स्तरीय वार्ता के बाद दोनों देश लद्दाख
क्षेत्र में सैनिकों की सीमा से वापसी के लिए राजी हुए हैं।
-अंशिका गौड़
यह भी पढ़े- पिता के बाद देश की सेवा करना चाहते हैं शहीद मोहनलाल के बेटे