
India-Australia के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जीतकर युवा खिलाड़ियों से भरी
भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत की टीम ने Australia को उन्हीं के घर में
2-1 से सीरीज हराकर Border-Gavaskar Trophy अपने नाम कर ली है।
आखिरी मैच की जीत के साथ इतिहास में पहली बार गाबा के मैदान में भारत का तिरंगा
लहरा रहा है। यह जीत भारत के लिए काफी एतिहासिक है जिसे सालों तक याद रखा जाएगा।
शुभमन, पुजारा और रिशभ ने दिलाई India को जीत
329 के बड़े लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की नजर मैच ड्रॉ करवाने पर थी।
लेकिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, जिनके लिए यह सीरीज करियर डिसाइडिंग रही है,
उन्होंने इस मैच में भी जान फूंक दी और 91 रनों की पारी खेलकर मैच जीतने की उम्मीद
जगा दी। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर से 211 गेंदो पर 56 रन बनाकर India को
मजबूती दी। India को जीत दिलाने में सबसे महत्तवपूर्ण भुमिका निभाने वाले मैन ऑफ दा मैच
रिशभ पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली। रिशभ पंत की यह पारी ऐसे समय पर
आई जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
India ने मैच 3 विकेट से जीत लिया।
कई उतार-चढ़ाव के बाद रचा इतिहास
कप्तान विराट कोहली सीरीज समेत कई सीनियर खिलाड़ी सीरीज में मौजूद नहीं थे।
और टीम India में मौजूद कुछ खिलाड़ी भी चोटिल थे।
लेकिन इन सब के बावजूद भी Australia के विश्व स्तरीय गेंदबाजों को भारत के युवा बल्लेबाजों
ने ना सिर्फ बहुत ही अच्छी तरह से संभाला बल्की सीरीज में कई उतार चढ़ाव आने के बाद
भी कोई भी मैच हाथ से जाने नहीं दिया।
India की इस एतिहासिक जीत को हर तरफ से सराहा जा रहा है।
PM मोदी ने ट्विट कर भारतीय टीम को इस एतिहासिक जीत के लिए बधाई दी।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें- UP में इस बार का Budget बनेगा खास, सीएम ने दिए निर्देश