India vs Australia के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में सिडनी के किक्रेट ग्राउंड
में दर्शकों की क्षमता घटाकर 25 प्रतिशत कर दी गयी है।
International Cricket Council ओर सिडनी सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर यह फैंसला लिया है।
यह मैच सिडनी में 7 जनवरी को खेला जाऐगा।
सिडनी सरकार द्वारा लिए गए फैंसले के बाद दर्शकों की संख्या घटाने के बाद मैच
के टिकटों को कोरोना के सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों के साथ फिर से जारी किया जाऐगा।
एक-एक से बराबर सीरीज
सिडनी के स्टेडियम में 48 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है और पहले इसके कुल सीटों का
50 प्रतिशत इस्तेमाल करने की योजना थी जिसे अब कम कर दिया गया है।
चार मैचों की इस सीरीज में अभी तक दोंनो टीम बराबर चल रही हैं।
भारतीय पांच खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ था,
जिसमें वे एक मेलबर्न के रेस्टोरेट में खाना खाते हुए नजर आए थे।
इसके बाद इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया था।
कोरोना की जांच के बाद इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
-प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें-Most Awaited Web Series 2021: इन वेब सीरीज़ पर रहेगी फैंस की नज़र