
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग- डे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा।
बॉक्सिंग- डे टॉस भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीता हो लेकिन दिन का कोई भी सेशन ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नहीं रहा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को पांचवे ओवर में ही बुमराह ने पहला झटका दिया।
बंर्स खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
इसके बाद सेट हो रहे ओपनर वेड 12वें ओवर में अश्विन का शिकार बने।
वेड डाउन दा ग्राउंड शॉट खेलने गए और जिसे जडेजा ने बहुत ही सावधानी से पकड़ लिया।
वेड ने 35 रन बनाए।
दो ओवर बाद ही अश्विन ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की रीड़ की हड्डी
माने जाने वाले स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट कर दिया।
जसप्रीत बुमराह ने चौथे विकेट के लिए चल रही साझेदारी
को तोड़ते हुए ट्रेविस हैड को 38 रन पर पैवेलियन वापस भेज दिया ।
डेब्यू टीम मैच में चमके सिराज
IPL में शानदार प्रदर्शन कर इंटरनैशनल डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज
ने भी ऑस्ट्रेलिया को काफी परेशान कीया और 2 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।
पहले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले लबशचेंग इस पारी में भी 48 रन बनाकर सैट होते नजर आ रहे थे
कि तभी सिराज की प्रीप्लैंड गेंद पर हवा में फ्लिक शॉट खेल बैठे
जिसे डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने डाइव मारकर कैच कर लिया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर को खत्म करने के बाद भारतीय गेंदबाजों
ने तीसरा सेशन खत्म होने पहले ही पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम को 195 पर समेट दिया।
भारत की तरफ से बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इसके अलावा अश्विन को 3, सिराज को 2 और जडेजा को 1 वकेट मिला।
रहाणे ने करी अच्छी कप्तानी
दिन खत्म होने तक भारत का स्कोर 36 रन पर एक विकेट था।
मयंक अग्रवाल खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
शुबमन गिल 28 रन पर और चेतेश्वर पुजारा 7 रन पर खेल रहें हैं।
बता दें की इस मैच में विराट कोहली के मौजूद ना होने की वजह से टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहें हैं।
रहाणे ने बहुत ही समझदारी से इस जिम्मेदारी को निभाया और गेंदबाजी को सही तरह से चलाया।
इसके साथ ही यह शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का डेब्यू मैच भी है।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पड़ी कानूनी पचड़े में, फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग