
अगले महीने से England के खिलाफ शुरु हो रहे चार टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की
घोषणा कर दी गई है। टीम में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हो रही है।
वहीं, हार्दिक पांडया और अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टी.नटराज को टीम में जगह नहीं मिली पाई।
नटराज के अलावा नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को भी टीम में जगह नहीं दी गई।
टेस्ट श्रृंखला 5 फरवरी से शुरु हो रही है, England टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट, पाँच टी-20
और तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
टेस्ट श्रृंखला के पहले दो दिन चेन्ई में और बाकी दो टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
England के खिलाफ India की टीम
विराट कोहली(कप्तान),
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्र्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान),
केएल राहुल, हार्दिक पांडया, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
ऋदिमान साहा (विकेटकीपर),
रविचन्द्रन अश्र्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,
ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ।
-संध्या कौशल
यह भी पढ़ें- Guru Govind Singh : खालसा पंथ के संस्थापक की जयंती