
भारतीय महिला हॉकी टीम आज एक साल बाद प्रोफेश्नल फील्ड पर वापसी करने अर्जेंटीना के लिए रवाना हो गई है।
पिछले एक साल से कोरोना महामारी के चलते कोई भी टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुए थे।
इस दौरान भारतीय हॉकी टीम ने अपनी प्रैक्टिस बेंगलुरू के SAI केंद्र में जारी रखी।
अर्जेंटीना के खिलाफ भारत को 4 मैच की सीरीज खेलनी है
जिसका पहला मैच 26 जनवरी, दूसरा 28 उसके बाद 30 और आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा।
इससे पहले भारतीय टीम अर्जेंटीना की जूनियर टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
फिर से मैदान पर लौटने को लेकर टीम उत्साहित
अर्जेंटीना के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा ‘फिर से दौरे पर जाना अच्छा लग रहा है।
पिछले कुछ दिनों से हमने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की और अब समय आ गया है
कि हम इंटरनेशनल मैच में अपना खेल दिखाएं।
कोविड से सेफ्टी के बीच इंटरनेशनल मैच खेलना थोड़ा अलग होगा
लेकिन टीम मैदान पर लौटने को लेकर काफी उत्साहित है।’
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-FAU-G गेम का इंतजार हुआ खत्म, 26 जनवरी को होगा लॉंच