भारत के पूर्व दिग्गज हॉकी प्लेयर माइकल किंडो का कल 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
जिसके बाद हॉकी जगत सहीत पूरे देश में शोक मनाया जा रहा है।
परिवार के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक किंडो काफी समय से बिमार चल रहे थे
और साथ ही डिप्रेशन से भी गुजर रहे थे।
कल सुबह उनका स्वास्थ अचानक से काफी खराब हो गया जिसके बाद उन्हें
ओड़िशा के राउरकेला IGH हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां किंडो ने अपनी आखिरी सांसे गिनी।
भारतीय टीम के लिए थे अहम किरदार
माइकल किंडो ने भारत के लिए ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स , एशिया कप जैसे कई बड़े टूरनामेन्ट में मैडल जीते हैं।
1975 में भारत के विश्व कप जीतने में माइकल किंडो ने अहम किरदार निभाया था।
वे 1972 में म्यूनिक में हुए ओलंपिक में ब्रॉज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के भी अहम हिस्से थे।
इसके अलावा किंडो 1973 विश्व कप की भारतीय टीम में भी थे।
गोल्ड मेडलिस्ट सिलवानुस डुंगडुंग ने माइकल किंडो के याद करते हुए बताया कि
जब भी किंडो मैदान पर उतरते थे तो विरोधी टीम के लिए उन्हें रोकना बहुत कठिन होता था।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-Deepika Padukone ने नए साल पर डिलीट किए अपने सारे सोशल मीडिया पोस्ट