
जहाँ एक ओर लोग खाने पीने की चीजों में बढती महंगाई को लेकर
परेशानी से जूझ रहे थे वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रहे गैस के दामों
ने लोगो की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। देहरादून एक बार
फिर सोमवार को गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई है।
जानिए गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बारे में
जहाँ पिछले सप्ताह तक 813.50 रु. में गैस सिलेंडर मिल रहा था
वहीं अब बढ़कर 838.50 रु. हो गया है।
एक महीनें में घरेलू गैस में लगभग 125 रु. की बढोतरी हुई है।
पिछले महीने तीन बार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढोतरी की गई थी ।
साथ ही 5 लीटर वाले गैस सिलेंडर पर 9 रु. की बढ़ोतरी की गई है।
इस बढ़ती महंगाई से रसोई घर का बजट बिगड़ रहा और बढ़ती महंगाई से
लोगों को काफी दिक्कते आ रही है।
अगर महंगाई ऐसी ही बढती रहेगी तो आम लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा।
-प्रीति
यह भी पढ़े- सुशांत को याद करते हुए भावुक हुई भूमि पेडनेकर