
Haryana की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 26 जनवरी को किसानों की
ट्रैक्टर रेली के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए कई ज़िलों में इंटरनेट
और SMS सेवाओं पर आज शाम 5 बजे तक पाबंदी लगा दी है।
Haryana के तीन ज़िलों में पहले से ही ट्रेक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के
बाद इंटरनेट और SMS सेवाओं पर पाबंदी लगा रखी थी,
और इस पाबंदी को दो बार बढ़ाया भी गया ।
कल के आदेश के बाद Haryana के अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल,
पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद,
रेवाड़ी और सिरसा में आज शाम 5 बजा तक इंटरनेट सेवाए पर रोक रहेगी।
प्रदेश के जिन 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बन्द नहीं की गई है,
उनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पंचकूला और महेंद्रगढ़ शामिल हैं।
इससे पहले सोनीपत, झज्जर और पलवल जिले में 29 जनवरी की
शाम 5 बजे तक इंटरनेट और SMS सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मोबाइल फोन के माध्यम से
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भड़काऊ सामग्री और अफवाहों
को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं के सस्पेंड करने पर विस्तार
करने का फैसला किया गया है।
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-Kapil Sharma Show फरवरी में होगा ऑफ एयर