
Jammu & Kashmir में 370 धारा हटने के बाद लगातार आतंकी घटनाओं में कमी देखने काो मिली है।
गृह मंत्रालय के मुताबिक घाटी में 2019 की तुलना में 15 नवंबर 2020 तक की आतंकी घटनाओं में
63.93 प्रतिशत की कमी आई है।
मंत्रालय ने बताया कि 2019 की तुलना में 2020 में विशेष बलों के कार्मिकों की संख्या में 29.11 प्रतिशत की
कमी आई है। एमएच ने कहा कि केंद्र शासित Jammu-Kashmir के संबंध में 48 केंद्रीय कानूनों और
167 राज्य कानूनों के अनुकूलन के लिए आदेश जारी किए गए थे। लद्दाख के लिए 44 केंद्रीय कानूनों और 148
राज्यों के कानूनों के अनुकूलन से संबंधित आदेश भी अधिसूचित किए गए थे’।
मंत्रालय ने कहा कि ‘‘Jammu & Kashmir पुनर्गठन आदेश 31 मार्च 2020 को अधिसूचित किया गया।
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायधिकरण की एक पीठ Jammu में 8 जून 2020 को स्थापित की गई थी’’।
-प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें- Pujara के नाम बड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट में पूरे किए 6000 रन