
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष ने Jp nadda ने आज मदुरै ऐलान किया है
कि आगामी तमिलनाडु विधानसभा में बीजेपी, AIALMK के साथ
मिलकर चुनाव लड़ेगी, जेपी नड्डा दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर है,
उन्होंने दोनों दलों के बीच गठबंधन जारी रहने की पुष्टि की। मदुरै में
पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद Jp nadda घोषणा की तमिलनाडु
में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में पक्ष्चिम बंगाल, केरल, असम के साथ होने है।
Jp nadda गठबंधन की घोषणा
Jp nadda ने गठबंधन की घोषणा करते हुए एक रैली में कहा, मैं आपसे साझा
करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले समय में रक्षा कॉरिडोर
जैसी परियोजना शुरु की, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने राज्य
को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था।
तमिल को दुनिया की सबसे पुरानी भाषा बताते हुए उन्होंने कहा कि जब सही
व्यक्ति उचित स्थान पर होता है तो वह उचित स्थान पर होता है। Jp naddaने कहा
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यभार संभालने के साथ-साथ तमिलनाडु का
भी सुरक्षित भविष्य सुनिश्र्चित हुआ। उन्होंने कहा कि तमिल लोगों के पास
उघमशील, आर्थिक और सांस्कृतिक लोकाचार का अनूठा संगम है।
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर तमिल
भाषा और संस्कृति के प्रति सम्मान नहीं होने का आरोप लगाया था, जिसके
बाद बीजेपी अध्यक्ष की यह प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने दिन में पार्टी की
कोर कमेटी की एक बैठक की अध्यक्षता भी की। Jp nadda मशहूर मीनाक्षी मंदिर
भी गए। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी पसुंपोन मुत्थुरामलिंग तेवर की प्रतिमा पर
मुत्थुरामलिंग तेवर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया
संध्या कौशल
यह भी पढ़ें-PM ने साल की पहली ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश को किया संबोधित