
महाकुंभ में 11 मार्च को होने वाला पहले शाही स्नान के लिए
अखाड़ों का स्नान का समय तय कर लिया गया है।
सबसे पहले जूना अखाड़ा शाही स्नान करेंगे। अखाड़ों को 30 मिनट का
समय ब्रह्कुंड हरकी पैड़ी में दिया गया है। सुबह 11 बजे से लेकर
11:30 बजे तक स्नान करने का समय जूना अखाड़ा का हैं।
1 बजे से 1:30 के बीच पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के संत स्नान करेंगे।
जबकि श्री महानिर्वाणी अखाड़ा 4 बजे से 4:30 बजे के बीच स्नान करेगा।
अखाड़ों के बीच स्नान को लेकर किसी भी तरह का विवाद न हो।
11 मार्च को होने वाले शाही स्नान के दिन श्री निरंजनी अखाड़ा 11 बजे
मायापुर सेफ पार्किंग स्थित बस्ती से निकलेगा। तुलसी चौक, वाल्मीकि
चौक होते हुए 1 बजे दोनों अखाड़े के संत ब्रह्मकुंड में पहुंचेंगे।
1:30 बजे स्नान के बाद दोनों अखाड़े वाल्मीकि चौक, तुलसी चौक होते
हुए अपनी बस्ती में 2:30 बजे पहुंच जाएंगे। 1:30 बजे महानिर्वाणी
और अटल अखाड़ा अपनी बस्ती से निकलेंगे। 4 बजे दोनों अखाड़े
हरकी पैड़ी पर पहुंचकर 4:30 बजे वापसी के लिए रवाना होंगे।
शाम 6:30 बजे दोनों अखाड़े अपनी बस्ती में प्रवेश करेंगे।
-सोमिया कुटियाल