
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत सोशल मीडिया पर
अपने वेबॉकी बयानों के लिए काफी चर्चित रहती हैं,
खासकर ट्विटर पर हर दिन किसी न किसी को कंगना अपने ट्वीट का निशाना बनाती रहती हैं।
वहीं आज एक बार फिर कंगना रणौत ने दिलजीत दोसांझ को घेरते हुए ट्वीट किया,
जिसमें मीना हैरिस के बारे में टिप्पणी की गई है।
कंगना ने ट्वीट कर क्या कहा ?
कंगना ने मीना हैरिस के बारे में ट्विटर पर एक खबर पोस्ट की है।
जिसमें कहा गया है की व्हाइट हाउस के वकीलों ने मीना हैरिस को कहा है कि
वे अपना निजी ब्रांड बनाने के लिए कमला हैरिस का इस्तेमाल बंद करें।
व्हाइट हाउस मीना की हरकतों से नाखुश है।
इसको अपने अकाउंट पर साझा करते हुए उन्होनें कहा, ‘मैं जानती थी ये होने वाला है।’
इसके बाद कंगना ने दिलजीत का नाम बिना लिए ‘लिब्रु’
कहकर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने उसकी टांग खींचने का मौका
गवा दिया। कोई बात नहीं अगली बार…’ इस ट्वीट में कंगना ने
मीना को काफी कठोर शब्द का इस्तमाल किया है।
ट्विटर सीईओ को दे डाली धमकी
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंगना ने निशाना साधा है।
यहां तक की ट्विटर अधिकारियों को उनके कुछ ट्वीट्स भी डिलीट करने पड़े थे।
इतना ही नहीं एक विवादित ट्वीट के बाद उनके अकाउंट
को अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था,
जिसके बाद कंगना ट्विटर सीईओ पर भड़की थीं और
धमकी दे डाली थी वे ट्वीटर छोड़ देंगी और कू एप पर नया अकाउंट बना लेंगी।
-अंशिका गौड़
यहल भी पढ़े- उत्तराखंड: दो भाईयों की कार हादसे में दर्दनाक मौत