इटावा मे सपा के भाई की गोली मार कर हत्या
उत्तरप्रदेश के इटावा मे देर रात एक सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बदमाशों ने इस घटना को भाजपा की विधायक सरिता भदौरिया के घर से कुछ दूर
अंजाम दिया। मौके पर पंहुची पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मौके पर काफी खाली
खोके बरामद हुए। पुलिस टीम को शक है की ये हत्या एक हमलावर ने नहीं बल्कि
काफी सारे हमलावरों ने करी है। मरने वाले की पत्नी ने चुनावी रंजिश बताते हुए
मोहल्ले के कुछ लोगों पर शक जताया है।
ये पूरी घटना सदर कोतावली क्षेत्र के कबीरगंज मोहल्ले की है।
जो की मरने वाले के घर से कुछ ही दूर था। देर रात गुरुवार वह बाइक से घर जा रहे थे।
लेकिन घर से बस 50 मीटर दूर ही हमलावर घात लगा कर बेठे थे, और मोनू के
आते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। मरने वाले की पहचान सपा नेता विमल
वर्मा के भाई मोनू उर्फ जितेंद्र वर्मा(34 वर्ष) की गई है। हमलावरों ने मोनू पर
ताबड़तोड़ गोलिया चलाई, मोनू तीन गोली लगते ही मौके पर ही नीचे गिर गया था।
फायरिंग की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग सब बहार आए, मोनू की बीवी निधि
वर्मा भी मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक निधि आई तब तक मोनू की मौत हो चुकी थी। इसके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए।
-शिवानी माजिला
यह भी पढ़े- 2021 माघ पूर्णिमा स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना