Kapil Sharma का नाम कॉमेडी के दिग्गज हास्य कलाकारों में लिया जाता है। उनके
शो द कपिल शर्मा शो पर बहुत सारे सितारे फिल्म प्रोमोशन और इंटरव्यू के लिए जा
चुके हैं। शहारुख खान से लेकर सलमान खान जैसे कई सितारे उनके शो पर आ चुके
हैं। जो भी कलाकार Kapil Sharmaके शो पर आते हैं उन्हें ढ़ेर सारी मस्ती करने के साथ ही
कपिल के मजेदार सवालों का जवाब भी देना पड़ता है।
Kapil Sharmaके शो पर इस बार पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस संजना सांघी दिखाई देंगे।
सोनी टीवी पर आने वाले शो का प्रोमो जारी हुआ है जिसमे कपिल गुरु रंधावा से कुछ ऐसा
पूछ लेते हैं जिससे उनका चेहरा शर्म से लाल हो जाता है।
Kapil Sharma ने गुरु रंधावा से पूछा कि, ‘मैंने सुना है आजकल आपको गरीबों वाली पार्टी
पसंद है क्योंकि बादशाह की पार्टी आपको काफी मंहगी पड़ी थी’। ये सुनते ही गुरु कुछ
जवाब नहीं दे पाए और उनका चेहरा शर्म से लाल हो गया।
बता दें कि दिसंबर में मुंबई पुलिस ने गुरु रंधावा सहित 34 लोगों को एक नाइट क्लब में
पार्टी करते पकड़ा था। इन लोगों पर आरोप था कि इन्होंने कोरोना के दिशा निर्देशों का
उल्लंघन किया है। पुलिस ने करीब ढाई बजे के आस पास सिंगर बादशाह के नाइट क्लब
में रेड मारी थी। इस पार्टी में बादशाह भी मौजूद थे, लेकिन पुलिस को देखते ही वो पीछे
के दरवाजे से निकल गए थे। इस पार्टी में गुरु रंधावा के अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना और
सुजैन खान को भी मुंबई पुलिस ने पकड़ा था।
-अंशिका गौड़
यह भी पढ़ें-6 February को चक्का जाम, किसान आंदोलन का बड़ा ऐलान