
विश्व के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने आज टोक्यो में
ऑल जापान चैपिंयनशिप में जीत के साथ शानदार वापसी की है।
आंख की चोट के चलते वह लगभग एक साल से खेल से दूर रहे,
मोमोटा ने कोशिरो मोरीगूची को ऑल जापान चैपिंयनशिप के पहले
राउंड में 21-12, 21-14 से हरा कर शानदार प्रदर्शन किया।
इस जीत के साथ केंटो मोमोटा ने कोर्ट में अपनी वापसी के पूरे संकेत दे दिए हैं।
जापान के इस स्टार खिलाड़ी का एक साल पहले भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था।
केंटो मोमोटा जनवरी में मलेशिया मार्स्टस जीतने के बाद एयरर्पोट
से लौट रहे थे जब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई और केंटो की आई सॉकेट फ्रैक्चर हो गई थी।
तब से वे कोर्ट से बाहर थे।
मोमोटा की नजर इस हफ्ते लगातार तीसरे नेशनल टाइटल को जीतने पर है।
इसके बाद उन्हें जनवरी में वर्ल्ड बैडमिंटन टूर के लिए वियतनाम जाना है।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-यूपी में कड़ाके की ठंड, मुजफ्फरनगर में तापमान 2 डिग्री से कम