
साउथ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता Kichcha Sudeep को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं।
इस खास मौके पर किच्चा सुदीप के फैंस ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।
उनके फैंस ने दुबई स्थित सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में जमा होकर शानदार तरीके से जश्न
मनाया। इस झस्न की जानकारी देते हुए Kichcha Sudeepने अपने प्रशंसकों का आभार जताया और कहा
कि वह आगे भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करते रहेंगे। किच्चा सुदीप बहुत
जल्द ‘विक्रांत रोणा’ फिल्म में नजर आएगें। इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है। । विक्रांत
रोणा के निर्माता जैक मंजूनाथ ने कहा कि दुनिया ने जेम्स बांड, इंडियाना जोन्स और शरलॉक
होम्स जैसे कई प्रतिष्ठित साहसिक नायक देखे हैं लेकिन भारतीय सिनेमा में ऐसा कोई नायक
कम ही दिखा है। इस फिल्म के जरिए हम भारतीय सिनेमा का एक नया रोमांचकारी अनुभव
तैयार करने जा रहे हैं और इस मिजाज का पहला हीरो हम Kichcha Sudeep को बनाने जा रहे हैं।
Kichcha Sudeep साउठ के साथ ही हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
-अंशिका गौड़
यह भी पढ़ें-Ekta Kapoor की वेब सीरीज को लेकर एक बार फिर विवाद