13 January को Kisaan Sankalp Diwas मनाया जाएगा। टीकरी बाॉर्डर पर संयुक्त
किसान मोर्चा आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई। किसानों ने कहा कि,
अब हर दिन को खास दिन के रुप में मनाया जाएगा। किसानों ने कहा कि,
26 Januaryको होने वाली ट्रेैक्टर परेड की तैयारियां तेजी से शुरु हो गई हैं ।
ऐसे में प्रत्येक दिन को उत्सव के रुप में मनाया जाएगा। 13 जनवरी को टीकरी बाॉर्डर पर संयुक्त
Kisaan Sankalp Diwas के अलावा 18 Januaryको किसान महिला दिवस के रुप में मनाया जाएगा।
साथ ही 23 Januaryको नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर ट्रेक्टर परेड की तैयारियों को
अंतिम रुप दिया जाएगा। जिसके बाद 26 Januaryको किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे।
जोगेंद्र घासीराम नैन ने कहा कि रविवार को करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
की रैली में उपद्रव और किसानों पर हुई पुलिस कार्रवाई बेहद शर्मनाक थी।
उन्होने कहा कि लोगों को शांति से काम लेना चाहिए। साथ ही उन्होने पुलिस की
ओर से किसानों पर आंसू गैस छोड़े जाने की कार्रवाई को गलत बताया ।
-किरन
यह भी पढ़ें-Kites के जरिए मकर संक्रांति पर दिया जाएगा कोरोना से बचाव का संदेश