Brazil के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने पीएम मोदी को चिट्ठी परअपील करते हुए लिखा है कि ‘’वे एस्ट्रेनजेनेका की कोविड वैक्सीन को जल्द सेजल्द Brazil भेंजे ताकि वहां भी टीकाकरण लगाना शुरु हो जाए।
भारत में कोरोना के वैक्सीन के ड्राईरन हर एक राज्य में लगभग शुरु हो गया है। भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका और भारत के बायोटेक की वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल चुकी है।
कोरोना संक्रमण में Brazil 2 नबंर पर
कोरोना संक्रमण की चपेट पर Brazil दूसरे नंबर पर है। अमेरिका कोरोना की चपेट में पहले नबंर पर है, जहां कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। Brazil में कोरोना से होने वालीमौतोंकेआंकड़ो के कारण यहां दूसरे नबंर पर है।
वहीं Brazil में कोविड-19 की वैक्सीन के टीकेकरण में हो रही देरी के कारण वहां की जनता का राष्ट्रपति पर दबाव बढ़ता जा रहा है। जिससे सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।
बोलसोनारो की चिट्ठी में क्या लिखा
बोलसोनारो के प्रेस ऑफिस की ओर से जारी की गई चिट्ठी में लिखा ‘’
हमारे नेशन इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम को जल्द शुरु करने के लिए,मैं चाहूंगा कि कोविड वैक्सीन की
20 लाख खुराकें,भारतीय टीकाकरण अभियान को नुकसान पहुंचाए बिना जल्द भेजी जाएं’’
जानकारी के मुताबिक ब्राजील प्राइवेट हेल्थ क्लीनिकों का एक एसोसिएशन भारतीय
दवा फर्म भारत बायोटेक से 50 लाख कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
वैक्सीन के लिए एक भारतीय फर्म के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
जो फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल के अपने अंतिम चरण में है।
Brazil की स्वास्थ्य नियामक इकाई द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इस डील पर मुहर लग जाएगी।
–प्रीतिबिष्ट