उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल रूट पर
एक युवक ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर टहल रहा था।
युवक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ट्रेन का
ड्राइवर लगातार हार्न बजाता रहा, लेकिन ईयरफोन लगे होने के
कारण युवक उसकी आवाज नहीं सुन सका। मौके पर पुलिस
पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के
पकड़ी गांव निवासी दिनेश सिंह के मकान के पास से ही एक रेलवे
लाइन गुजरी है। मंगलवार को उनका पुत्र हर्षित सिंह 18 साल के
युवक अपने कान में ईयरफोन लगाकर रेल पटरी पर टहल कर गाने सुन रहा था।
इसी बीच वाराणसी की तरफ से प्रतापगढ़ जा रही ट्रेन वहां पहुंची।
लोगों के मुताबिक युवक को पटरी पर देखकर ट्रेन का ड्राइवर तेज
हॉर्न बजाता रहा, लेकिन ईयर फोन लगे होने की वजह से युवक को सुनाई नहीं दिया।
इंजन से कटकर उसकी मौत हो गई। लोग दौड़े और मोबाइल
नंबर के आधार पर घर वालों को सूचना दी।
-सोमिया कुटियाल
यह भी पढ़े- अब कोविड-19 का नया स्टैन बन रहा है खतरा