अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
यदी ऐसा ही चलता रहा तो अमेरिका
में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाये जा सकते हैं।
यह जानकारी अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्रालय के
अधिकारियों ने अटलांटा में रिपोर्टरों से बातचीत के दौरान दी।
infectious diseases और control and prevention केन्द्र
के उप निदेशक जे बटलर ने 29 जनवरी को कहा,
“अगर कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई तो उसको रोकने के
उपायों में मार्च महीने में अजमाये गये तरीकों पर गौर किया जा सकता है।”
साथ ही उन्होन अमेरिकी लोगों को कम से कम छह फीट की
सोशल डिस्टेंसिंग रखने और सार्वजनिक स्थानों पर हर समय मास्क पहनने की सलाह दी है।
बटलर ने कहा, “आगामी सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो सकती है।
ऐसे में हमें इसके लिये अभी से तैयारी करनी होगी।”
अधिकारियों ने इस बात की आशंका जताई है कि
अमेरिका में शरद ऋतु पड़ने के साथ ही इंफ्लुएंजा और कोरोना एक साथ फैल सकता है।
-निशा मसरूर
यह भी पढ़े- Xiaomi करेगा भारत में दो नए ऑडियो प्रोडक्टस लॉन्च