
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Lumiford ने अपने पोर्टफोलियो
में एक नया डिवाइस शामिल करते हुए ‘XP70’ वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च किया है।
इस वायरलेस ईयरफोन में यूजर्स को स्मार्ट मैग्नेटिक कंट्रोल सिस्टम मिलेगा और यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है।
Lumifor के XP70 वायरलेस ईयरफोन को भारतीय बाजार में 2,599 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है।
यूजर्स इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
हालांकि, कंपनी की फिलहाल इसकी उपलब्धता और सेल से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
XP70 वायरलेस ईयरफोन के फीचर्स
Lumiford XP70 में स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से कॉल को रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं।
साथ ही में मैग्नेटिक कंट्रोल सिस्टम ऑटो पावर ऑन व ऑफ के अलावा म्यूजिक प्ले और पॉज करने की भी सुविधा प्रदान करता है।
यह डिवाइस स्लीक डिजाइन और कंफर्टेबल डिजाइन के साथ आता है।
अच्छी बात यह है कि इसका वजन भी काफी कम है।
इसमें A2DP ऑडियो तकनीक का उपयोग किया गया है और यह एक्स्ट्रा बेस ड्राइवर्स
के साथ आता है जो कि यूजर्स को शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम है।
वायरलेस ईयरफोन में 10m ट्रांसमिशन रेंज और 20Hz-20KHz स्पीकर फ्रीक्वेंसी दी गई है।
यह एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर आसानी से कनेक्ट हो सकता है।
खास बात है कि इसे एक साथ दो डिवाइस में भी कनेक्ट किया जा सकता है।
इसमें 160mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है
कि यह सिंगल चार्ज में 10 घंटे का म्यूजिक प्ले और टॉकटाइम देने में सक्षम है।
इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।
यह भी पढ़ें-साइकिल सवार को बचाने के लिए गंवा दी अपनी जान