उत्तराखंडHNN Shortsबड़ी खबरशिक्षा

CBSE Board Exam 2023-24: थ्योरी का बोझ कम करने का प्लान, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में MCQ..

CBSE Board Exam 2023-24: Plan to reduce the burden of theory, MCQ in 10th-12th board exam ..

CBSE Board Exam 2023-24: Plan to reduce the burden of theory, MCQ in 10th-12th board exam .. CBSE Board Exam 2023-24: नई एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के मद्देनजर रट्टामार पढ़ाई को खत्म किया जाएगा। इसके साथ ही थ्योरी का बोझ कम करने का प्लान है। सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन को कम और मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ) ज्यादा हो सकते हैं। CBSE Board Exam 2023 24: न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत कई भारतीय एजुकेशन सिस्टम में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करिकुल फ्रेमवर्क (NCF) की सिफारिशों का प्री-ड्राफ्ट जारी किया है। इस मसौदे में 2024 में होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2024) का वेटेज सिस्टम भी शामिल है। इसके मुताबिक मल्टीपल च्वॉइस बेस्ड क्वेश्न (MCQ) का वेटेज बढ़ाया जा सकता है जिससे छात्रों पर थ्योरी का बोझ कम होगा। सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन को कम और मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ) ज्यादा पूछने का प्लान है। बोर्ड की नई एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के मद्देनजर रट्टामार पढ़ाई को खत्म किया जाएगा. साल 2023-24 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एमसीक्यू का पेपर वेटेज 50 प्रतिशत सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का क्वेश्चन पेपर कैसा होगा? कक्षा 10 में, 50 प्रतिशत प्रश्न MCQs, केस-बेस्ड क्वेश्चंस, सोर्स-आधारित एकीकृत प्रश्न (source-based integrated questions) या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता-आधारित होंगे। बता दें कि पिछले शैक्षणिक सत्र में ऐसे प्रश्नों का वेटेज 40 फीसदी था। वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective questions) अब अनिवार्य रूप से 20 प्रतिशत वेटेज के साथ एमसीक्यू होंगे। लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का भार पिछले वर्ष के 40 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button