
कोरोना महामारी को देखते हुए हरिद्वार
में होने वाले महाकुंभ की अवधि घटा दी गई है,
अब यह महाकुंभ एक महीना का नहीं बल्कि 28 दिनों का होगा,
बता दे कि पहले महा-कुम्भ चार महीनों का होता था ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि
कोरोना महामारी की वजह से महाकुंभ की अवधि में कटौती की गई है।
यह फैसला लेने से पहले हरिद्वार के संतों को विश्र्वास में लिया गया।
महाकुंभ में आने वाले श्रध्दालुओं को केंद्र औऱ राज्य सरकार की
ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करना होगा।
एसओपी के मुताबिक, श्रध्दालुओं को तभी कुंभ में शामिल
होने की अनुमति होगी जब वह कोरोना वायरस निगेटिव होने की रिपोर्ट पेश करेंगे।
यह रिपोर्ट उन्होंने हरिद्वार पहुंचने के 72 घंटे से पहले जारी न की गई हो।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी।
महा-कुम्भ में 3 शाही स्नान होंगे
हरिद्वार में होने वाले इस महाकुंभ में तीन शाही स्नान होंगे।
पहला शाही स्नान 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर होगा।
दूसरा शाही स्नान 14 अप्रैल को बैसाखी पर होगा और तीसरा स्नान
27 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर होगा।
और तीसरा स्नान में श्रध्दालुओं को गंगा में डुबकी लगाने
के लिए 15 मिनट तक का समय मिलेगा।
-संध्या कौशल
यह भी पढ़े- जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं रुस के विदेश मंत्री