
Jail Tourism महाराष्ट्र सरकार की एक नई और अनोखी योजना है।
इसकी शुरुवात कल यानी 26 जनवरी को होने जा रही है ।
अब बिना किसी अपराध के लोग शौक से जेल जा सकेंगे और जेल की रोटी भी खा सकेंगे।
Jail Tourism योजना के माध्यम से जेल जाने को लेकर लोगों का नज़रिया पूरी तरह बदल जाएगा।
भारत देश में इस तरह की योजना इतिहास में पहली बार लागू होगी। इस योजना की शुरुआत पुणे
की यरवदा जेल से की जाएगी। क्योंकि पुणे की यरवदा जेल स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में
काफी चर्चित रही है।
26 जनवरी को यानी कल महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख की उपस्तिथि में उपमुख्यमंत्री
अजीत पवार पुने की यरवदा जेल से इसकी की शुरुवात करेंगे।
Jail Tourism की शुरुआत पुणे की यरवदा जेल से ही क्यों
पुणे की यरवदा Jail स्वतंत्रता से पहले और बाद में भी कई ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह रही है
और स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में भी काफी चर्चित रहा है। महात्मा गांधी को ब्रिटिश सरकार के
खिलाफ एक लेख लिखने के आरोप में साबरमती आश्रम से गिरफ्तार करके यरवदा Jail में
ही रखा गया था। महात्मा गांधी की बैठक को इस Jail में विशेष रूप से संवार कर रखा गया है
और महात्मा गांधी द्वारा ‘फ्रॉम यरवदा मंदिर’ नामक पुस्तक भी इसी जेल में लिखी गई थी।
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें- SpaceX ने बनाया रिकॉर्ड:लॉन्च किए 143 सेटेलाइट्स।