
पौराणिक कथाओं को लेकर दिग्गज अभिनेता Manoj Bajpayee का मानना है की ऐतिहासिक
और पौराणिक फिल्मों को इस तरह से पेश किया जाता है जैसे वह प्राणी इस दुनिया के थे ही
नहीं। उन्होनें कहा कि अगर उन्हें भविष्य में ऐसी कोई कहानी कहने का मौका मिलता है
तो वह उन्हें आज के लोगों जैसी जीवित कहानी बनाना चाहेंगे।
देश के इतिहास और पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्में बड़े पर्दे पर दिखाई जा चुकी है।
वहीं आगे भी ‘पृथ्वीराज’ समेत कई ऐतिहासिक कहानियां बड़े पर्दे के लिए तैयार हो रही हैं।
Manoj Bajpayee ने क्या कहा ?
इसके अलावा मशहूर फिल्मकार नीरज पांडे ने एक डॉक्यूमेंट्री ‘सीक्रेट्स ऑफ
सनौली- डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी’ का निर्माण किया है। गौरतलब है कि मनोज बाजपेयी ने
भी कुछ कमाल की फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘जुबैदा’ और ‘पिंजर’ की गिनती उनकी
सबसे खास फिल्मों में की जाती है। Manoj Bajpayee ने कहा, ‘हमारे समय में पारसी
थिएटर्स हुआ करते थे जिनमें इतिहास को बहुत विशाल और अलग अंदाज से पेश किया
जाता था। आजकल फिल्मों में जब वह कहानियां दिखाई जाती हैं तो यहां भी कुछ वैसा ही है।
‘ इसके अलावा उन्होनें कहा, ‘जिस तरह कलाकार अपने किरदार को थिएटर में पेश करते थे,
उसी तरह जब इतिहास पर फिल्में बनाई जाती हैं तो उनमें भी कलाकार कुछ वैसे ही हाव
भाव लेकर आते हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे इतिहास में रहे लोग इस दुनिया के होंगे
ही नहीं। Manoj Bajpayee ने कहा मेरा मानना है कि वह भी हम जैसा ही बर्ताव करते होंगे।
उनके भी हाव-भाव और बर्ताव एक जीवित प्राणी जैसे ही होते होंगे।
लेकिन, सिनेमा में उस तरह का कभी दिखाया नहीं गया। अगर मुझे मौका मिलता है
तो मैं उस चीज को वास्तविकता की ओर ले जाने की कोशिश करूंगा। ऐसा मेरा मानना है।
मैं गलत भी हो सकता हूं।’
मनोज बाजपेयी रखते हैं अशोक का किरदार निभाने की चाह
वहीं Manoj Bajpayee सम्राट अशोक का किरदार निभाने की चाह रखते हैं। उन्होंने बताया
कि, ’मैं सम्राट अशोक बनना चाहूंगा। उनका जीवन बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरा है और काफी
लोग उनके जीवन से बहुत प्रभावित भी हैं। अगर मुझे मौका मिलता है और यदि कोई उनको
लेकर कोई प्रोजेक्ट बनाता है और मुझे अभिनेता लेता है तो मैं वह खुशी-खुशी करने के लिए
तैयार हूं। वह भी उम्र ढलने से पहले। (हंसते हुए) नहीं तो फिर मुझे बूढ़ा अशोक बनना पड़ेगा।
‘, वह कहते हैं।’
-अंशिका गौड़
यह भी पढ़ें-Kangana Ranaut पर हर्षवर्धन पाटिल ने किया केस दर्ज