देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा का दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है,
ऐसे में उन्होंने कहा कि नगर निगम अगले तीन साल में 10 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगा।
इस दौरान महापौर ने अपने कार्य की उपलब्धियां गिनाईं, और आने वाले समय के विकास कार्यों का खाका भी पेश किया।
‘शहर में रोजगार उपलब्ध कराना नगर निगम की भी है जिम्मेदारी’:महापौर
महापौर ने कहा कि कोरोना महामारी चलते काफी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं।
लोग दूसरी जगहों से अपना काम छोड़कर घर लौटे हैं।
ऐसे में शहर में रोजगार उपलब्ध कराना नगर निगम की भी जिम्मेदारी बनता है।
नगर निगम की ओर से राज्य आंदोलनकारियों और दिव्यांगों के लिए रोजगार में अलग कोटा तय किया जाएगा।
‘रोजगार के लिए निगम अपनी कुछ नई योजनाओं को धरातल पर उतारेगा’
इसके साथ ही महापौर ने कहा कि नए रोजगार के लिए निगम अपनी कुछ नई योजनाओं को धरातल पर उतारने जा रहा है।
जो शहर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आएंगे, उन शहरों में स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे
और साथ ही निगम दस स्थानों पर अपने वेडिंग प्वाइंट भी बनाएगा।
नगर निगम अपनी खाली जमीनों पर पर्यटन के लिहाज से एडवेंचर पार्क,
होम-स्टे और होटल जैसी परियोजनाओं का पीपीपी मोड में निर्माण कराएगा।
इनसे स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
यह भी पढें-देहरादून की 60 साल पुरानी पानी की लाइनों को बदले जाने के निर्देश