
रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और उपकप्तान
हरमनप्रीत कौर ने दो रीकॉर्ड बनाए है। मिताली दुनिया में सबसे ज्यादा
वक्त (21 साल 254 दिन) तक खेलने वाली दुसरी क्रिकेटर बनी।वहीं हरमनप्रीत
ने 100 वी वनडे खेलने वाली 5 वी भारतीय महिला क्रिकेटर बनने का पद हासिल किया।
मिताली राज 200+ वनडे खेलने वाली अकेली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ही ऐसे खिलाङी है जो मिताली से आगे हैं।
मिताली ने विष्व में सबसे ज्यादा 210 वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। यह उनके वनडे
करियर की 54वीं फिफ्टी रही।और उन्होंने 1 छक्का और 4 चौके भी लगाए।उन्होंने
85 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।वहीं उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने 100 वनडे में
41 बॉल पर 40 रन की पारी खेली और 6 चौके लगाए।
486 दिन बाद वनडे मैच खेलने आई भारतीय महिला क्रिकेट टीम।
साउथ अफ्रीका से 5 वनडे की सीरीज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेली जाएगी।
यह टीम का 273 वां मैच है।कोरोना की वजह से उत्तरप्रदेश के क्रिकेट एसोसियेशन के
CEO दिपक शर्मा ने कहा की स्टेडियम में सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों को ही सीरिज देखने की इजाजत है।
-शुभांगी कुमारी
यह भी पढ़े-मशहूर मराठी एक्टर श्रीकांत मोघे का 91 साल में निधन