विधान परिषद कर्नाटक में कांग्रेस नेता और एमएलसी प्रकाश राठौड़ पर
आरोप लगा है की वह विधान परिषद में बैठ के अपने मोबाइल पर
अश्लील वीडियो (Porn ) देख रहे थे। इस तरह की हरकत पर भाजपा पार्टी ने
कहा कि यह कदम सदन के कार्रवाई के खिलाफ है। इस के लिए
अभी इन्हें इस्तीफा देना होगा।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ का इस तरह के काम
करते हुए पकड़े जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
साथ ही उनका यह वीडियो कन्नड़ चैनेलों पर भी टेलीकास्ट किया गया ।
कांग्रेस नेता का यह वीडियो सामने आने पर भाजपा नेता एस प्रकाश ने कहा कि
इस वीडियो को स्पीकर के सामने उठाया जाएगा। साथ ही कांग्रेस
एमएलसी प्रकाश राठौड़ को सस्पेंड करने की मांग भी की गई है।
-सागरिका
यह भी पढ़ें-‘Ramayan’ पर एक ओर बड़ी फिल्म बनाएंगे मधु मेंटाना