
ऊधम सिंह नगर के किच्छा नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 7 में स्थित एसबीआई बैंक परिसर में लगाए गए आधार कार्ड सेंटर में सेंटर ऑपरेटर द्वारा आधार कार्ड बनाने के लोगों से पैसे लिए जा रहे है।
कई समय से लोगों द्वारा यह शिकायतें आ रही थी। एचएनएन संवाददाता वेद प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सेंटर ऑपरेटर आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों से पैसे ले रहा है। इस पूरे मामले को एचएनएन संवाददाता वेद प्रकाश यादव नेअपने कैमरे में कैद कर लिया। एचएनएन संवादाता वेद प्रकाश यादव ने इस पूरे मामले में एसबीआई शाखा प्रबंधक प्रमोद आर्य से बातचीत की । उन्होंने कहा कि इससे संबंधित एजेंसी को इस मामले की जानकारी दे दी है। जानकारी मिलते ही ऑपरेटर को हटा दिया गया है। वहीं अपनी 3 महीने की बेटी का आधार कार्ड बनाने आई हिमानी ने बताया कि ऑपरेटर ने मेरी तीन महीने की बेटी का आधार कार्ड बनाने के लिए दो सौ रूपये मांगे।
-प्रीति
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में आपसी सौहार्द की सदियों पुरानी होली