जे पी नड्डा ने अपने दो दिवसीय दौरे पर 2022 विधानसभा चुनावों में पार्टी की तैयारियों को परखा, नड्डा ने अपने उस दौरे में बंगाली समुदाय को साधने का काम भी किया उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्ट्राचार उचित चरम में है बंगाल में टीएमसी के नेता भ्रष्टाचार कर रहे है।
यह भी पढ़ें-
पटाखों के धुएं से दूनघाटी की वायु हुई प्रदूषित
उन्होंने बताया कि बंगाल के हालात ठीक नही है अगर वहां के हालात ठीक करने होंगे तो वहां पर भाजपा को लाना होगा तथा भाजपा ही प्रजातांत्रिक तरीकों से वहां के हालात ठीक करेंगी, और नड्डा ने अपने इस दो दिवसीय दौरें ये भी में कहा पहले उत्तराखंड में धामी सरकार बनाओं फिर मिलकर बंगाल पर तो जीत हासिल करेंगे। और अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन नड्डा मंगलवार को रूद्रपुर में रहे वहां पर वे जाकर जाकर बंगाली समाज जनता के साथ जनसंवाद किया और कार्यक्रम में उन्होंने स्थानीय वोट बैंक को साधने के साथ ही उन्होने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर भी सीधा निशाना साधा उनका कहना था कि उत्तराखंड मे फिर से भाजपा लानी है तथा बंगाल के हालात भी सुधारने है। नड्डा ने कहा बंगाल में दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहा है। ओर उनका कहना ये था कि बंगाल में फिर भाजपा की सरकार बनाएंगे और बचाएगें।
शिवानी चौधरी