
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के Gazipur बार्डर पर चल रहे आंदोलन को लेकर
राजनीति और तेज बढ़ गई है। रातभर चहल – पहल का दौर जारी रहा है।
आज Naresh Tikait ने मुजफ्फरनगर में एक पंचायत का आयोजन किया है।
यह पंचायत 11 बजे से शुरु होगी। साथ ही इसी पंचायत में आगे की रणनीति तय होगी।
आज भी Gazipur में धरना जारी है। प्रशासन के नेतृत्व में 11 बजे होने वाली पंचायत
में बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना है।
वहीं प्रशासन के साथ किसानों की वार्ता भी हो सकती है।
साथ ही किसानों को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
Naresh Tikait भी धरने को लेकर अड़िग है।
इससे पहले बीते कल धरने की बात उठाने वाले चौधरी Naresh Tikait ने
रात को किसान पंचायत बुलाई थी। उसमें फैसला लिया गया था,
कि शुक्रवार यानी आज होने वाली पंचायत में अगला निर्णय लिया जाएगा।
बीते तक चौधरी नरेश टिकैत ने Gazipur सिसौली किसान भवन में कहा था
कि दो महीने से चल रहा किसान आंदोलन को उठा लिया जाएगा।
-किरन
यह भी पढ़ें-Corona Cases से जर्मनी में काबू पाने के लिए, हवाई यात्रा बैन