
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही
एनसीबी ने जल्द चार्जशीट दाखिल कने की बात को अफवाह बताया है।
एजेंसी का कहना है कि अभी भी कई कड़ियां हैं जिनकी जांच होना बाकी है।
एनसीबी ने कहा कि अभी जांच टीम व्यापक इलेक्ट्रॉनिक डेटा का भी अध्ययन कर रही है
जो इस मामले के सिलसिले में कई लोगों के मोबाइल फोन से प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।
उनकी मौत ने पूरे बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी और इंडस्ट्री की बहुत सी बातें खुलकर सामने आई थी।
अभिनेत्री कंगना रणौत ने सुशांत की मौत को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए थे।
ड्रग्स मामले में एजेंसी ने क्या कहा ?
सुशांत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने अभी तक
बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारों से पूछताछ की है। जिन सितारों से पूछताछ हुई है
उनमें सुशांत की दोस्त रहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर शामिल हैं।
एनसीबी ने कहा कि अभी इस मामले में कई कड़ियां ऐसी हैं जिनकी जांच के बाद ही चार्जशीट पेश की जाएगी।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही न्याय की मांग हो रही है।
उनकी मौत पर काफी सवाल उठाए गए थे।
उनकी मौत में ड्रग अंगल की जांच को लेकर पिछले साल अगस्त में एनसीबी ने जांच शुरू की थी।
एजेंसी ने सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।
इस समय दोनों जमानत पर बाहर हैं।
रिया चक्रवर्ती की चैट से सामने आए कई बड़े नाम
वहीं एजेंसी की जांच यही तक नहीं रुकी। ऐजेंसी ने कई दिग्गज सितारों से पूछताछ की।
इनमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों से पूछताछ की थी।
इसी के साथ रिया चक्रवर्ती के मोबाईल फोन की चैट से अन्य जानकारी भी मिली थी।
इस चैट में मारिजुआना और अन्य ड्रग्स के इस्तेमाल और सप्लाई को लेकर बॉलीवुड के कई बड़े नाम सामने आए थे।
-अंशिका गौड़
यह भी पढ़े- CM Trivendra Singh Rawat ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण